जोधपुर पुलिस ने किया आसाराम को गिरफ्तार

रविवार, 1 सितम्बर 2013 (07:00 IST)
FILE
इंदौर। एक नाबालिग लड़की के शारीरिक शोषण के आरोप में घिरे कथावाचक आसाराम बापू गिरफ्‍तारी के डर से अब बीमार हो गए हैं। आसाराम शुक्रवार रात भोपाल से इंदौर पहुंचे। इंदौर में उनके आश्रम के बाहर दिनभर हंगामा चलता रहा। उनके बेटे नारायण साई ने मीडिया के सामने आकर उनके अस्वस्थ होने की दुहाई दी। पुलिउनकनहीसुनआसारागिरफ्तालियगयामामले से जुड़ी हर जानकारी लाइव :

* पीड़ित लड़की के परिजन ने अनशन तोड़ा।
* पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
* खराब सेहत का बहाना बनाकर कुटिया में चले गए थे।
* विमान से जोधपुर ले जाया गया।
* आसाराम को इंदौर एयरपोर्ट ले जाया गया।
* पूछताछ के बाद पुलिस ने किया आसाराम को गिरफ्तार, कपड़े से ढंका हुआ था सिर।
* पुलिस आसाराम को इनोवा गाड़ी में आश्रम से ले गई।
* जोधपुर पुलिस ने लगभग 12.25 पर आसाराम को कुटिया से बाहर निकाला।
* आश्रम में गई एंबुलैंस भी वापस बाहर निकली। आश्रम पर समर्थकों की भीड़।
* वकील बोले, आसाराम की तबीयत खराब, पूछताछ समाप्त हुई अब जो कुछ होगा सुबह होगा।
* बाहर खड़ा पुलिस बल आश्रम के अंदर गया।
* प्रवचन के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम से पूछताछ कर रही है।
* चिकित्सकीय तौर पर फिट हैं आसाराम, पुलिस आश्रम में जल्द करेगी पूछताछ।
* पुलिस ने बुलाई डॉक्टरों की टीम।
* नारायण साईं ने कहा, सत्संग के बाद बापू के उनके सोने का समय, पूछताछ रविवार को करने की गुजारिश।
* आसाराम के बेटे ने नारायण साईं ने पुलिस से कहा कि बापूजी अभी सत्संग कर रहे हैं।
* जोधपुर पुलिस आसाराम के इंदौर आश्रम पहुंची।

* जोधपुर पुलिस ने मीडियाकर्मियों पर हमले के सिलसिले में आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया है।
* पुलिस ने कहा कि अब तक कुल 14 लोग हिरासत में लिए गए हैं जिनमें आश्रम का व्यवस्थापक भी शामिल है। उन सभी की पहचान हो जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

* आसाराम से आज ही पूछताछ करेगी पुलिस।
* आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट की जांच करेगी पुलिस।
* सबूत न पेश करने पर होगी आसाराम की गिरफ्तारी।
* जोधपुर पुलिस इंदौर पहुंची, आसाराम से आज ही पूछताछ करेगी पुलिस।
* डीसीपी जोधपुर अजय पाल लांबा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

* आसाराम के एक अन्य वकील अनिल नायडू ने कहा, ‘आसाराम पहले अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम और बाद में भोपाल में अपने समधि के निधन के कारण जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं हो सके। हम जोधपुर पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।’
* वकील ईशकरण भंडारी ने कहा, ‘अगर आप इस लड़की की मेडिकल रिपोर्ट देखें, तो स्पष्ट हो जायेगा कि उस पर किसी तरह का यौन हमला नहीं हुआ है। उसके शरीर पर एक खरोंच तक नहीं पाई गई है।
* उन्होंने कहा कि इस एफआईआर में लड़की ने घटना का विशिष्ट वक्त दर्ज नहीं कराया। उसने इसमें यह भी नहीं बताया कि वह कितनी देर तक और किस तरह कथित यौन हमले की शिकार हुई।
* विजयवर्गीय ने कहा कि हालांकि, आसाराम के खिलाफ दर्ज मामले की जांच अभी बाकी है। लेकिन इस मामले में दर्ज एफआईआर ही प्रथमदृष्टया स्पष्ट नहीं है।
* आसाराम के वकीलों में शामिल राहुल विजयवर्गीय ने कहा, ‘आसाराम के खिलाफ देरी से एफआईआर दर्ज की गई, जबकि इसे वक्त पर पंजीबद्ध किया जा सकता था। इससे स्पष्ट दिखायी देता है कि इस एफआईआर के पीछे कोई षड़यंत्र है।
* आसाराम के वकीलों ने कहा कि यह मामला कथित साजिश के तहत पंजीबद्ध किया गया है।

* मध्यप्रदेश पुलिस का झूठ बेनकाब हुआ। उल्लेखनीय है कि स्थानीय पुलिस शुरू से ही कह रही है कि आसाराम न तो इन्दौर में है न आश्रम में।
* मीडिया से बदसलूकी के लिए नारायण साईं ने मांगी माफी।
* शुक्रवार से ही इन्दौर में हैं आसाराम।
* जैसे ही तबीयत ठीक होगी, जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश होंगे।
* आसाराम ने बेटे नारायण साईं ने कहा, आसाराम बापू की तबीयत खराब।
* आसाराम ने रेप नहीं किया। उनका सिर दुख रहा है।


* आसाराम के वकील ने कहा, शाम 5 बजे मीडिया से बात करेंगे आसाराम।
* आसाराम के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।
* इंदौर कलेक्टर ने कहा कि आसाराम इंदौर आश्रम में मौजूद हैं
* रैपिड एक्शन फोर्स ने लिया आश्रम को कब्जे में, पुलिस छावनी में बदला आश्रम। इंदौर के कलेक्टर आश्रम पहुंचे। बड़े पुलिस अधिकारी भी आश्रम पहुंचे।

इसे पढ़ें....गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है पीड़ित लड़की का परिवार

* समर्थकों के गुस्से को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। समर्थकों के गुस्से से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने और वॉटर फायर के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

* डीआईजी राकेश गुप्ता और एसपी ओपी त्रिपाठी मौके पर मौजूद। भारी तादाद में अतिरिक्त फोर्स आया। 150 से ज्यादा पुलिस जवानों का एक दल अभी अभी गाड़ियों से उतरा। सूत्रों अनुसार आसाराम बापू आश्रम के भीतर मौजूद हैं। कभी भी जोधपुर पुलिस यहां पहुंच सकती है।

* आसाराम के इंदौर आश्रम में एडीशनल एसपी, डीएसपी आए और आश्रम के भीतर गए। उनके भीतर जाने से पहले आश्रम के गेट से समर्थकों और मीडिया के लोगों को हटाया गया। बाहर भारी संख्या में आसाराम के समर्थक, मीडियाकर्मी और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।

* इंदौर में आसाराम समर्थकों के गुस्से को देखते हुए हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने आशंका जाहिर की है कि हंगामा हो सकता है। आश्रम के बाहर और भीतर पुलिस तैनात कर दी गई है। महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है।

* समर्थकों की भीड़ भी बढ़ती ही जा रही है साथ ही समर्थकों में काफी गुस्सा और असंतोष देखा जा रहा है। हालांकि अभी जोधपुर पुलिस इंदौर नहीं पहुंची है।

* इस बीच, दिल्ली से दीपेश नामक एक व्यक्ति आश्रम पहुंचा है और वह खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बता रहा है। उसका कहना है कि लड़की के बयान और मेडिकल रिपोर्ट में कहीं भी बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। उसने मीडिया पर भी आरोप लगाया। उसका कहना है कि यदि बापू गलत होंगे तो वह मीडिया का साथ देगा।

* सूत्रों से मिली खबर अनुसार आसाराम बापू इंदौर आश्रम में ही है और वे खुद अपनी गिरफ्तारी देंगे

* आसाराम के 2 हजार से ज्यादा समर्थक आश्रम में मौजूद। आश्रम में आसाराम और उनके बेटे नारायण साई की मौजूदगी की इंदौर टीआई अशोक तिवारी ने पुष्टि की। पढ़ें पूरी खबर....इंदौर में आसाराम

* इंदौर में आश्रम की सुरक्षा बढ़ाई गई...जोधपुर पुलिस कुछ ही देर में पहुंचने वाली है।

* यौन शोषण के आरोपी आसाराम से पूछताछ करने जोधपुर पुलिस की टीम फ्लाइट से इंदौर जा रही है। थोड़ी ही देर में जोधपुर पुलिस इंदौर पहुंच जाएगी। पुलिस पूछताछ के बाद आसाराम की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

* इंदौर के भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी अशोक तिवारी ने बताया कि खंडवा रोड स्थित आसाराम आश्रम के बाहर प्रवचनकर्ता के सैकड़ों समर्थकों के जुटने के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर पर्याप्त तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आसाराम के मौजूदा ठिकाने को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

* आसाराम बीती रात चुपचाप भोपाल से इंदौर पहुंच गए। इंदौर जाते वक्त आसाराम इतनी हड़बड़ी में थे कि उन्होंने देवास के टोल नाके पर टैक्स भी नहीं दिया और चेहरा छिपाकर चलते बने। पहले खबर थी कि वे देवास के पास जमगोद में उनके आश्रम में रुके हैं, लेकिन बाद में खबर मिली की वे देर रात इंदौर रवाना हो गए।

* इस बीच संत आसाराम के समर्थक इंदौर स्थित आश्रम के बाहर बड़ी तदाद में इकट्ठा हो गए है। पूरे मामले को लेकर भोपाल और इंदौर की पुलिस चौकन्नी है लेकिन उनके अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भी आसाराम की लोकेशन का पता नहीं है।

* आसाराम कल दिनभर भोपाल में थे और शाम को दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे थे, लेकिन देर हो जाने के कारण वह विमान नहीं पकड़ पाए। आसाराम वापस आश्रम की ओर रवाना हुए, लेकिन उसके बाद से उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है।

इंदौर आश्रम में भारी पुलिस बल : इंदौर पुलिस के थाना प्रभारी अशोक तिवारी के अनुसार आसाराम बापू आश्रम में नहीं है। उन्होंने कहा कि आश्रम में अभी शिष्य लोग हैं जो आश्रम में पूजा-पाठ कर रहे हैं। इंदौर आश्रम में कई सारे भक्त और मीडियाकर्मी मौजूद है, लेकिन आश्रम में आसाराम बापू की मौजूदगी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। यहां जोधपुर की पुलिस अपने दल-बल के साथ आने वाली है।

दिग्गी का बयान : दिग्विजय सिंह इस वक्त इंदौर में हैं। उन्होंने कहा, ‘आसाराम (नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में) जांच से भाग क्यों रहे हैं। उन्हें जांच का सामना करते हुए पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराना चाहिए

जोधपुर आश्रम में मीडियाकर्मी के साथ मारपीट अगले पन्ने पर...

जोधपुर आश्रम में मीडियाकर्मी के साथ मारपीट : जोधपुर में आसाराम के समर्थकों ने मीडिया पर हमला किया है। समर्थकों ने कैमरा तोड़ा और मीडियाकर्मियों की पीटाई की। समर्थकों ने आईबीएन7 के कैमरामेन और रिपोर्टर पर हमला कर उनको जख्मी कर दिया। समर्थकों ने तोड़फोड़ की और मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की।

भोपाल में भी मारपीट : इधर रेप के केस में बुरी तरह फंसते जा रहे कथावाचक आसाराम के समर्थक अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। आसाराम के समर्थकों ने शुक्रवार को भोपाल एयरपोर्ट पर मीडिया पर ही हमला किया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। हंगामे के कारण आसाराम दिल्‍ली की फ्लाइट नहीं पकड़ सके।

आसाराम के समर्थकों ने भोपाल एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से हाथापाई की और उन्‍हें न्‍यूज कवर करने से रोकने की कोशिश की। समर्थकों के हंगामे के बाद पुलिस को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। (वार्त/वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें